scorecardresearch
 

कूच बिहार में BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच चले पत्थर, रैली करने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक 

निसिथ प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल नेता उदयन गुहा ने अपने वर्कर्स को भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने के लिए उकसाया, और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. प्रमाणिक कूच बिहार से भाजपा के सांसद हैं और इस बार भी पार्टी ने उन्हें यहां से चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement
X
बंगाल की कूच बिहार सीट से बीजेपी के सांसद निसिथ प्रमाणिक इस बार भी चुनावी मैदान में हैं. (Photo: X/@NisithPramanik)
बंगाल की कूच बिहार सीट से बीजेपी के सांसद निसिथ प्रमाणिक इस बार भी चुनावी मैदान में हैं. (Photo: X/@NisithPramanik)

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में मंगलवार शाम को टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक अपनी पब्लिक मीटिंग खत्म किया था और टीएमसी नेता व राज्य मंत्री उदयन गुहा के नेतृत्व में एक रैली शुरू हुई थी. इसके कुछ देर बाद ही दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. घटना दिनहाटा बाजार इलाके में रात करीब 8.30 बजे हुई जब स्थानीय भाजपा सांसद निसिथ प्रमाणिक बैठक में भाग लेने के बाद वहां से जा रहे थे.

घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर टीएमसी की भी बैठक होने वाली थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने दावा किया कि जब उनका काफिला इलाके से निकल रहा था, तो टीएमसी की रैली स्थल से उस पर पथराव किया गया. उन्होंने एक बंगाली न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'कार्यक्रम खत्म होने के बाद मैं इलाके से निकल रहा था और अचानक टीएमसी समर्थकों ने हम पर पथराव शुरू कर दिया. इसलिए मुझे टीएमसी कार्यकर्ताओं के इस अलोकतांत्रिक और हिंसक व्यवहार के खिलाफ विरोध करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरना पड़ा'.

निसिथ प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल नेता उदयन गुहा ने अपने वर्कर्स को भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने के लिए उकसाया, और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. गुहा ने आरोपों को 'निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया और दावा किया कि भाजपा समर्थकों ने टीएमसी के रैली स्थल पर पथराव किया. उन्होंने कहा, 'निसिथ प्रमाणिक के काफिले के लोगों ने हम पर पत्थर फेंके और हमें निशाना बनाकर तीर भी चला रहे थे. हमारे कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए. केंद्रीय मंत्री खुद अपने समर्थकों को हम पर हमला करने के लिए उकसा रहे थे'.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी इलाके में टीएमसी को चुनाव प्रचार करने से रोकने की कोशिश कर रही है. दोनों पक्षों के बीच-बचाव करने के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने प्रमाणिक और गुहा के समर्थकों के बीच 'विवाद और टकराव' पर राज्य पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने 'Logsabha Portal' के माध्यम से प्राप्त अपराधियों की एक सूची भी बंगाल डीजीपी को भेजी है. उन्होंने इन अपराधिक तत्वों पर एक्शन लेने का निर्देश दिया है, जो राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में बाधा डाल सकते हैं. (प्रबीर कुंडू के इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement