'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने फिल्म को टारगेट करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. NCP ने बीजेपी के फिल्म का समर्थन करने पर हैरानी जताते हुए पूछा है कि इसी तर्ज पर क्या बीजेपी 'द गुजरात स्टोरी' नाम की फिल्म बनाएगी?
एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि भाजपा फिल्म 'द केरल स्टोरी' का समर्थन कर रही है और मांग कर रही है कि इसे टैक्स फ्री कर दिया जाए. क्रास्टो ने दावा किया कि पिछले पांच साल में गुजरात से 40 हजार से ज्यादा महिलाएं लापता हुईं. महाराष्ट्र से हर दिन 70 लड़कियां लापता होने की खबरें आती हैं. अब क्या बीजेपी 'द गुजरात स्टोरी' और 'द महाराष्ट्र स्टोरी' नाम की फिल्में बनाएगी.
मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म
दरअसल, इस फिल्म पर जबरदस्त राजनीति हो रही है. मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म को बड़ी राहत देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह फिल्म जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के घिनौने षड्यंत्र को उजागर करती है. भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनके साथ कैसी दरिंदगी होती है और अंततः उनकी जिंदगी कैसे तबाह होती है, उस सच्चाई को फिल्म उजागर करती है.
पीएम मोदी ने रैली में किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक में एक रैली के दौरान इस फिल्म का जिक्र किया. उन्होंने बेल्लारी में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि फिल्म 'केरल स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं, केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है. देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है.

ये भी पढ़ें: फिल्म 'The Kerala Story' के क्रू मेंबर को मिली धमकी
बंगाल में फिल्म पर लगा बैन
बंगाल सरकार ने राज्य में इस फिल्म को बैन कर दिया है. राज्य की मुख्यमंत्री ने इसकी कहानी को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 'द केरल स्टोरी' नाम की फिल्म दिखा रही है, जिसकी कहानी मनगढ़ंत है. कुछ दिनों पहले इनके (BJP) भेजे एक्टर्स बंगाल आए थे और वो मनगढ़ंत और गलत कहानी वाली फिल्म 'बंगाल फाइल्स' की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये लोग (BJP) केरल और उसके लोगों की मानहानि कर रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन
एक तरफ फिल्म की कहानी को लेकर एक धड़ा उसकी आलोचना कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्मी बाजार में 'द केरल स्टोरी' रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. विरोध के बावजूद तीन दिनों के अंदर यह फिल्म 35.25 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) 8.03 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 11.22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं, रविवार को इसकी ग्रोथ काफी बढ़ गई और फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story को विवाद से कैसे हुआ फायदा
3 लड़कियों पर है फिल्म की कहानी
बता दें कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' केरल में रहने वाली 3 लड़कियों की कहानी पर आधारित है, जो अपना धर्म बदलकर ISIS यानी Islamic State of Iraq and Syria नाम के आतंकवादी संगठन में शामिल हो जाती हैं.
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई थी याचिका
द केरल स्टोरी रिलीज होने से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया था. फिल्म को बैन करने की भी मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी. लेकिन कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से हाईकोर्ट जाने को कहा था और केरल हाईकोर्ट ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा था कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.