कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड, दो लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. चुनाव नतीजे आए 14 दिन होने को हैं. नियमों के अनुसार दो सीट से निर्वाचित सांसद को 14 दिन के भीतर कोई एक सीट छोड़नी होती है. 4 जून को नतीजे आए थे ऐसे में राहुल गांधी को 18 जून तक रायबरेली या वायनाड में से किसी एक सीट की सदस्यता से अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर को देना होगा.
अब वह घड़ी करीब आ गई है जब राहुल गांधी को रायबरेली और वायनाड में से किसी एक को चुनना होगा. राहुल गांधी कौन सी सीट रखेंगे और कौन सी छोड़ेंगे, इसे लेकर अब तक सस्पेंस है. राहुल गांधी ने अभी किसी सीट की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन कांग्रेस से जुड़े नेता ये दावे कर रहे हैं कि वह रायबरेली सीट रखेंगे.
इसे लेकर कांग्रेस की आज शाम एक अहम बैठक भी होनी है. 10 राजा जी मार्ग पर शाम 5 बजे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहेंगे.
यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने हाल ही में दावा किया था कि राहुल गांधी रायबरेली नहीं छोड़ेंगे. राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में जीत के बाद जब पहली बार वायनाड पहुंचे, उन्होंने दो में से एक सीट चुनने को लेकर कहा था कि दुविधा में हूं कि क्या चुनूं? राहुल ने ये जरूर कहा था कि मेरे फैसले से रायबरेली और वायनाड, दोनों क्षेत्र के कार्यकर्ता खुश होंगे. फैसले के लिए अब एक दिन का समय बाकी रह गया है.
क्या कहते हैं नियम?
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 68 (1) के मुताबिक दो सीटों से चुनाव जीतने की स्थिति में संबंधित नेता को 14 दिन के भीतर एक सीट छोड़नी होती है. दिनों की गिनती चुनाव नतीजों के ऐलान के बाद से हीती है. इसे इस तरह समझ सकते हैं कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आए थे. ऐसे में इन चुनावों में निर्वाचित किसी सदस्य के लिए इस्तीफे की तय अंतिम तारीख 18 जून होगी.
यह भी पढ़ें: 'दुविधा में हूं, क्या चुनूं? रायबरेली या...,' राहुल गांधी के सवाल पर वायनाड की जनता ने दिया ये जवाब
इस्तीफा नहीं दिया तो क्या होगा?
अब सवाल यह भी है कि दो सीट से निर्वाचित किसी सदस्य ने अगर एक सीट की सदस्यता से 14 दिन की तय सीमा के भीतर इस्तीफा नहीं दिया तो क्या होगा? नियमानुसार अगर किसी सदस्य ने 14 दिन के भीतर एक सीट से सदस्यता नहीं छोड़ी तो दोनों सीटों से उसका निर्वाचन रद्द हो जाएगा और दोनों ही सीटें रिक्त मानी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: इंदिरा या सोनिया, किसकी राह पर चलेंगे राहुल गांधी! रायबरेली और वायनाड में छोड़ेंगे कौन सी सीट?
कहां से कितने अंतर से जीते राहुल?
गौरतलब है कि राहुल गांधी यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से जीते थे. गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से राहुल 3 लाख 90 हजार वोट के अंतर से जीते. रायबरेली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से था. रायबरेली से 2019 में सोनिया गांधी सांसद निर्वाचित हुई थीं. वहीं, वायनाड में राहुल ने ए राजा की पत्नी एनी राजा को 3 लाख 64 हजार वोट के अंतर से हराया था.