scorecardresearch
 

कौन हैं बीजेपी के वो नेता, जिनसे महेंद्र सिंह धोनी की मुलाकात की फोटो आई सामने

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अपना ज्यादातर समय अपने गृह नगर रांची में ही बिताते हैं. वह कभी रांची की सड़कों पर बाइक राइड करते हुए दिख जाते हैं, तो कभी अपनी हमर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाते हुए.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी ने बीजेपी नेताओं सीपी सिंह (दाहिनी ओर), राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से (बाएं) मुलाकात की.
महेंद्र सिंह धोनी ने बीजेपी नेताओं सीपी सिंह (दाहिनी ओर), राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से (बाएं) मुलाकात की.

झारखंड के कुछ प्रमुख भाजपा नेताओं ने गुरुवार को रांची में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मुलाकात की. यह मुलाकात रांची हवाईअड्डे पर हुई, जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है. एक फोटो में राज्यसभा सांसद और झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश, रांची के विधायक और झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी सिंह और कांके के भाजपा विधायक समरी लाल धोनी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

वहीं दूसरी तस्वीर में दीपक प्रकाश और महेंद्र सिंह धोनी एक दूसरे से किसी मुद्दे पर बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद एमएस धोनी के राजनीति में संभावित प्रवेश को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं के साथ उनकी इस बैठक का उद्देश्य अज्ञात है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि एमएसडी मुंबई के लिए अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे, और बीजेपी नेता गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने के लिए रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.

Dipak Prakash and MSD

रांची एयरपोर्ट के लाउंज में मिले एमएसडी और बीजेपी नेता

एयरपोर्ट के लाउंट में बीजेपी नेताओं के महेंद्र सिंह धोनी को बैठे देखा तो उनके पास पहुंचे और बातचीत की. एमएस धोनी के मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले बीजेपी नेताओं ने उनके साथ फोटो खिंचवाई. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड आए हैं. वह आज हजारीबाग के झांसी रानी ग्राउंड में होने वाली बीएसएफ परेड की सलामी लेंगे. दोपहर में बीएसएफ जवानों संग भोजन के पश्चात वह वापस दिल्ली लौटेंगे

Advertisement

क्रिकेट से संन्यास के बाद रांची में ही ​बीतता है MSD का समय

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अपना ज्यादातर समय अपने गृह नगर रांची में ही बिताते हैं. वह कभी रांची की सड़कों पर बाइक राइड करते हुए दिख जाते हैं, तो कभी अपनी हमर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाते हुए. एमएसडी को कई मौकों पर अपने फार्महाउस में खेती-किसानी करते हुए भी देखा गया है. वह अपने प्रशंसकों को निराश भी नहीं करते. हाल ही में कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें एमएस धोनी अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते, उनकी बाइक राइड करते और सेल्फी ​खिंचवाते नजर आए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement