scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

दुनिया के 10 बेस्ट प्राइवेट लग्जरी आइलैंड...

दुनिया के 10 बेस्ट प्राइवेट लग्जरी आइलैंड...
  • 1/10
Musha Cay, the Bahamas
150 एकड़, आसपास में 10 और आइलैंड, जेट विमान के उतरने के लिए लैंडिंग स्ट्रि‍प, सिनेमा, टेनिस कोर्ट और साथ में पांच घर. इस आइलैंड पर एक रात में सिर्फ 12 मेहमान ही रह सकते हैं. जबकि खर्च 23 लाख रुपये से भी अधि‍क है.
दुनिया के 10 बेस्ट प्राइवेट लग्जरी आइलैंड...
  • 2/10
Ariara Island, the Philippines
मनिला से 90 मिनट के सफर पर स्थि‍त यह आइलैंड 120 हेक्टेयर में फैला हुआ है. यहां रहने के लिए आठ विला हैं इसलिए अच्छी खासी संख्या में लोग रह सकते हैं. पूरे आइलैंड का किराया 16 लाख रुपये से 36 लाख रुपये प्रति दिन है.
दुनिया के 10 बेस्ट प्राइवेट लग्जरी आइलैंड...
  • 3/10
Wadigi Island, Fiji
इस आइलैंड पर सिर्फ छह मेहमान रह सकते हैं. मेहमानों के लिए दो शेफ और एक मेड के अलावा बोट कैप्टन की व्यवस्था है. एक दिन का किराया करीब साढ़े 14 लाख रुपये से शुरू है.
Advertisement
दुनिया के 10 बेस्ट प्राइवेट लग्जरी आइलैंड...
  • 4/10
Ile des Deux Cocos, Mauritius
यह आइलैंड उन लोगों के लिए है जो ज्याद एकांत पसंद नहीं करते हैं. यहां 200 मीटर की दूरी पर ही एक और आइलैंड है. मेहमानों के रहने के लिए दो बेडरूम का विला है. बड़ी संख्या में स्टाफ हैं और एक रात का किराया 10 लाख रुपये से अधि‍क है.
दुनिया के 10 बेस्ट प्राइवेट लग्जरी आइलैंड...
  • 5/10
Li Galli island, Italy
डॉल्फिन के आकार वाले इस आइलैंड की खूबसूरती अपने आप में अनूठी है. इस पर मशहूर डांसर रूडॉल्फ नुरेयेव का मालिकाना हक है. यहां मेहमानों के रहने के लिए छह कमरे हैं, जबकि एक रात का किराया 42 लाख रुपये से भी अधि‍क है.
दुनिया के 10 बेस्ट प्राइवेट लग्जरी आइलैंड...
  • 6/10
North Island, Seychelles
इसे दुनिया के सबसे लग्जरी हनीमून डेस्टि‍नेशन में शामिल किया जाता है. हाल ही शादी के बंधन में बंधने वाले हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी अपनी पत्नी अमाल अलामुद्दीन के साथ यहां छुट्टि‍यां मना चुके हैं. यहां एक रात का किराया करीब 41 लाख रुपये से भी अधि‍क है.
दुनिया के 10 बेस्ट प्राइवेट लग्जरी आइलैंड...
  • 7/10
Motu Tané, French Polynesia
यह आइलैंड मेकअप मुगल फ्रांसिस नार्स की संपत्ति है. यहां एक ही विला है, जिसमें प्राइवेट स्वीमिंग पूल, एलईडी लाइटिंग सिस्टम और घर जैसा माहौल है.
दुनिया के 10 बेस्ट प्राइवेट लग्जरी आइलैंड...
  • 8/10
Islan Tagomago, Spain
यह आइलैंड नाइटलाइफ के शौकीनों के लिए है. 2008 से इसे किराए पर दिया जाने लगा है. यह कई सेलिब्रिटीज के लिए छुट्टियों का ठिकाना है. यहां एक हफ्ते रहने का किराया करीब 80 लाख रुपये है.
दुनिया के 10 बेस्ट प्राइवेट लग्जरी आइलैंड...
  • 9/10
Coco Privé Kuda Hithi, Maldives
इस आइलैंड पर दो विला हैं, जिन्हें 2012 में मेहमानों के लिए शुरू किया गया. इन दोनों विला में पांच-पांच बेडरूम हैं. प्राइवेट पूल हैं और एक रात का किराया 20 लाख रुपये से अधिक है.
Advertisement
दुनिया के 10 बेस्ट प्राइवेट लग्जरी आइलैंड...
  • 10/10
Song Saa, Cambodia
सौ हेक्टेयर में फैले इस आइलैंड वाटरस्पोर्ट्स की जबरदस्त सुविधा है. एक बेहतरीन स्पा है और यहां एक रात ठहरने का किराया करीब 12 लाख रुपये है.
Advertisement
Advertisement