scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े Yachts

ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े Yachts
  • 1/10
डच नेवी  ने समुद्र में हल्की और तेज दौड़ने वाली बड़ी नौकाओं को यॉट का नाम दिया. लेकिन बड़े औद्योगिक जहाजों से इतर समय के साथ यह लग्जरी का नया पर्याय बन गईं. धनकुबेरों के लिए हमेशा से प्राइवेट यॉट किसी बड़ी उपलब्धि‍ से कम नहीं माना जाता है.
दुनिया के सबसे बड़े यॉट के रूप में 'अजाम' का नाम आता है. यह विशाल यॉट किसी अज्ञात शख्स ने बनवाया है. इसे बनाने वाली कंपनी लर्सन यॉट ने 2013 में इसे इसके मालिक को सौंप दिया. 590ft के इस यॉट को बनाने में तीन साल का समय लगा. यह 30 नॉट की अधि‍कत स्पीड से तैर सकती है.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े Yachts
  • 2/10
इक्लिप्स
यह यॉट 538ft लंबा है. इसका निर्माण कार्य 2010 में खत्म हुआ. इस मोटरयॉट के इंटीरियर को टेरेंस डिसडेल ने डिजाइन किया है. इस यॉट को किराए पर भी बुक किया जाता है.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े Yachts
  • 3/10
दुबई
प्लैटिनम यॉट ने 'दुबई' को 2006 में लॉन्च किया. यह 531ft लंबा है. स्टील और एल्युमिनियम से बने इसके स्ट्रक्चर को मशहूर डिजाइनर एंड्रयू विंच ने स्वरूप दिया है. पहले इसका नाम 'प्लैटनिम' रखा गया था, लेकिन लॉन्च‍िंग के वक्त इसे नया नाम दिया गया.
Advertisement
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े Yachts
  • 4/10
अल-सइद
इस यॉट की लंबाई 508ft है. इसका निर्माण भी लर्सन ने 2008 में किया है. इस आलीशान यॉट का इंटीरियर रेडमैन डब्ल्यू डिक्सन ने जबकि एक्सटीरियर इस्पेन ओइनो ने डिजाइन किया है.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े Yachts
  • 5/10
टोपाज
यह यॉट 482ft लंबा है. इसका निर्माण 2012 में पूरा हुआ. इसे भी जर्मन कंपनी लर्सन यॉट ने ही तैयार किया है. इसके इंटीरियर को टेरेंस डिसडेल ने डिजाइन किया है.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े Yachts
  • 6/10
प्रिंस अब्दुलाजिज
दुनिया से सबसे विशाल यॉट में शुमार प्रिंस अब्दुलाजिज की लंबाई भी 482ft है. इसे 1984 में लॉन्च किया गया.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े Yachts
  • 7/10
अल होरिया
मोटरयॉट अल होरिया की लंबाई 478ft है. इसका निर्माण 1865 में समुदा ब्रदर्स ने किया. इसका निर्माण लंदन में हुआ, जबकि इसे आखि‍री बार 1987 में फिर से फिट किया गया.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े Yachts
  • 8/10
यस
सुपरयॉट 'स्वि‍फ्ट 141' को इसकी सफलता के बाद 'यस' नाम दिया गया. 2011 में बनकर तैयार हुए इस यॉट की कुल लंबाई 463ft है. यह 26 नॉट की अधि‍कतम स्पीड से पानी पर तैरती है.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े Yachts
  • 9/10
अल सलामह
मोटरयॉट 'अल सलामह' की लंबाई 457ft है. इसे 1999 में लॉन्च किया गया. इसे 2009 में फिर से फिट किया गया. 
Advertisement
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े Yachts
  • 10/10
विक्टरी
साल 2014 में लॉन्च 'विक्टरी' की कुल लंबाई 459ft है. इसे फिनकैंटीरि यॉट ने बनाया है.
Advertisement
Advertisement