scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

तस्वीरों में: दुनिया के 10 सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां...

तस्वीरों में: दुनिया के 10 सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां...
  • 1/10
Cliff at Cap, St Lucia
समुद्र का किनारा, दूर तलक पानी ही पानी, एकांत का अनूठा अनुभव. सेंट लुसिया के इस रेस्‍त्रां में कपल्‍स के लिए शैम्‍पेन की एक खास रेंज भी है. फर्श से लेकर कुर्सी तक को जहां वुड फिनिश दिया गया है, वहीं टेबल से लेकर लाइटिंग तक पर खास ध्‍यान दिया गया है.
तस्वीरों में: दुनिया के 10 सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां...
  • 2/10
Hungarian State Opera function
हंग्री के स्‍टेट ओपरा फंशन में कुछ खास लोगों के लिए रेस्‍त्रां की भी व्‍यवस्‍था है. इसे बुडापेस्‍ट के फोर सीजन होटल की पार्टनरशि‍प में चलाया जाता है. यहां लाइव ऑरकेस्‍ट्रा का भी आयोजन किया जाता है. कपल के लिए एक वक्‍त के डिनर का खर्च करीब 56 लाख रुपये से अधि‍क है.
तस्वीरों में: दुनिया के 10 सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां...
  • 3/10
Ithaa Undersea Restaurant, Maldives
हिंद महासागर में 16 फीट नीचे, 270 डिग्री पर समुद्र का नजारा और इन सब के बीच एक रेस्‍त्रां. हनीमून पर जाने वालों के लिए यह रेस्‍त्रां पहली पसंद है.
Advertisement
तस्वीरों में: दुनिया के 10 सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां...
  • 4/10
La Degustation Boheme Bourgeoise, Prague
प्राग की पुरानी गलियों में स्‍थि‍त इस रेस्‍त्रां में सिर्फ स्‍थानीय डिश परोसे जाते हैं. एक और खास बात यह है कि यह रेस्‍त्रां सिर्फ रात में खुला रहता है.
तस्वीरों में: दुनिया के 10 सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां...
  • 5/10
Faviken restaurant, Sweden
20 हजार एकड़ में फैले रिजर्व के बीच स्‍थि‍त इस रेस्‍त्रां में हर व्‍यंजन को बनाने का अपना खास तरीका है. खाने में कुछ स्‍थानीय और सिर्फ जंगल में पाए जाने वाले फलों को भी परोसा जाता है. रेस्‍त्रां के ऊपर ही साधारण बेडरूम बने हुए हैं, जहां कपल रात गुजार सकते हैं.
तस्वीरों में: दुनिया के 10 सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां...
  • 6/10
L'Opéra Restaurant, Paris
इसे पेरिस का सबसे खूबसूरत और बेहतरीन रेस्‍त्रां का दर्जा मिला हुआ है. यह रेस्‍त्रां सबसे मॉडर्न भी माना जाता है. इसे ओडली डी बेनोएट ने डिजाइन किया है.
तस्वीरों में: दुनिया के 10 सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां...
  • 7/10
Gran Caffè Quadri, Venice
प्रेम की नगरी वेनिस का यह खूबसूरत रेस्‍त्रां अपने लाजवाब व्‍यंजनों के लिए मशहूर है. ट्रेडिशनल खाने से लेकर दुनियाभर के तमाम मशहूर डिश यहां एक ही छत के नीचे मिल जाते हैं.
तस्वीरों में: दुनिया के 10 सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां...
  • 8/10
La Pergola, Rome
इस रेस्‍त्रां से पूरा रोम शहर दिखाई देता है जो अपने आप में खूबसूरत है. यहां गेस्‍ट को 29 तरह का पानी सर्व किया जाता है साथ ही वाइन की 60 हजार बोतलों का स्‍टॉक उपलब्‍ध है.
तस्वीरों में: दुनिया के 10 सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां...
  • 9/10
The Tides restaurant, Barbados
समुद्र के किनारे एक और खूबसूरत रेस्‍त्रां. इस रेस्‍त्रां के बीच में कई पेड़ हैं जो इसे अलग ही लुक देते हैं. यहां का समुद्री भोजन खासा मशहूर है.
Advertisement
तस्वीरों में: दुनिया के 10 सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां...
  • 10/10
Leela Palace hotel, Udaipur
दुनिया के सबसे रोमांटिक रेस्‍त्रां की फेहरिस्‍त में उदयपुर का लीला पैलेस होटल भी है. पानी के बीच में बने इस होटल की खूबसूरती अरावली पहाड़ी के कारण और भी जबरदस्‍त नजर आती है.
Advertisement
Advertisement