scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद

उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 1/19
उत्तराखंड की भयंकर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित कई यात्रियों ने वहां से सुरक्षित निकाले जाने पर कहा कि सरकार और सेना की मदद से उन्हें नई जिंदगी मिली है.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 2/19
रुंधे गले से आपबीती सुनाते हुए एक यात्री ने कहा, 'हमने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के बाद पांच दिनों तक जो कुछ भी देखा और सहन किया है, उसका वर्णन शब्दों में कर पाना बहुत मुश्किल है.'
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 3/19
उन्होंने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने के काम में लगे हुए हैं.
Advertisement
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 4/19
प्राकृतिक विपदा का खौफनाक मंजर सुनाते हुए रायपुर के नारायण भूषणिया ने कहा, 'मुझे तो ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की मदद से ही हमें नई जिंदगी मिली है.'
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 5/19
इस दौरान सेना के जवान पूरी बहादुरी से लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 6/19
जो लोग इस महाविनाश से बचकर निकले हैं वो अभी भी इसके बारे में सोच कर भयभीत हो जा रहे हैं.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 7/19
जो लोग फंसे हुए हैं उनकी यही आस है कि जल्द से जल्द वो अपने घर पहुंचे.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 8/19
99 हजार लोगों को अभी तक उत्तराखंड से बचा लिया गया है.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 9/19
महाविनाश को 10 दिन हो चुके हैं उसके बाद भी अभी तक सभी लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका है.
Advertisement
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 10/19
जिसके परिजन मिल गए हैं वो लोग खुशी से झूम उठे लेकिन जिनके परिवार वालों का अब तक पता नहीं चल सका है वो अब तक मायूस हैं.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 11/19
उत्तराखंड के कई इलाकों से सड़क जैसे गायब सी हो गई है.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 12/19
उत्तराखंड में एक ओर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी भी लैंडस्लाइड होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 13/19
यात्रियों को इन स्टेशनों पर अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे चलने वाली सहायता खिड़की, मुफ्त फोनकॉल करने की सुविधा, टिकट लेने और वापस करने के लिए अतिरिक्त खिड़कियां, मुफ्त में कूलियों की व्यवस्था तथा चिकित्सा सहायता दी जा रही है.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 14/19
इसके अलावा रेलवे के अधिकारियों ने हरिद्वार, ऋषिकेश तथा देहरादून स्टेशनों पर यात्रियों की मदद के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ शिविर स्थापित किए हैं.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 15/19
उत्तर रेल के अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ लगातार रेलवे के इंतजामात पर नजर बनाए हुए हैं.
Advertisement
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 16/19
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से अलग से एक ट्रेन चलाकर आंध्र प्रदेश के यात्रियों को सिकंदराबाद तक पहुंचाया गया.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 17/19
हरिद्वार से चलने वाली विशेष ट्रेनों में दो ट्रेनें लखनऊ, तीन दिल्ली तथा दो मुंबई की ओर रवाना हुईं.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 18/19
उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जहां 6,700 यात्रियों को विशेष ट्रेनों के जरिए तो 1,245 यात्रियों को मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाकर उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया गया.
उत्तराखंड 'महाविनाश': बचा है लोगों का जज्बा और उम्मीद
  • 19/19
भीषण बाढ़ के कारण तबाही झेल रहे उत्तराखंड में राहत कार्य में अपना योगदान देते हुए रेलवे ने 20 जून उत्तराखंड से लगभग 7,945 यात्रियों को उनके गंतव्य स्थलों, जैसे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, सिकंदराबाद आदि पर पहुंचाया.
Advertisement
Advertisement