scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

25 जून 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

25 जून 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/10
उत्तराखंड में बचाव के काम में लगा एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर एमआई 17 मंगलवार शाम को क्रैश हो गया. एनडीएमए ने बताया है कि इस हेलीकॉप्टर में कुल 19 लोग सवार थे जिसमें 9 एनडीआरएफ के, आईटीबीपी के 6 और वायुसेना के 4 लोग सवार थे. 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
25 जून 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/10
राहुल गांधी की उत्तराखंड के आसमान में चल रही हवाई राजनीति पर कुछ भी सुनने से पहले पढ़ें ये बयान. ये बयान कांग्रेस की प्रवक्ता और कभी संसद में ट्रैक्टर ड्राइव कर पहुंची आंध्र प्रदेश की नेता रेणुका चौधरी ने दिया है.
25 जून 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/10
देश की पहली और एशिया की दूसरी सबसे लंबी रेल सुरंग बनकर तैयार है. यहां इंजीनियरिंग का सबसे बड़ा करिश्‍मा हुआ हुआ है. कश्‍मीर में बन यह रेल सुरंग बनिहाल से काजीगुंड को जोड़ेगी.
Advertisement
25 जून 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/10
शिव सेना ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है. पार्टी ने मोदी पर उत्तराखंड के रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन का राजनीतिकरण करने के आरोप लगाया है. शिव सेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने संपादकीय लिखा है कि ऐसे समय में मोदी को चाहिए कि वह देश को अपने राज्‍य से ऊपर रखें.
25 जून 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/10
बारह ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल 135वें विश्व रैंकिंग वाले बेल्जियम के खिलाड़ी स्टीव डार्सिस से हारकर प्रतिष्ठित विंबलडन प्रतियोगिता के पहले दौर में ही बाहर हो गए.
25 जून 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/10
देश की पहली और एशिया की दूसरी सबसे लंबी रेल सुरंग बनकर तैयार है. यहां इंजीनियरिंग का सबसे बड़ा करिश्‍मा हुआ हुआ है. कश्‍मीर में बन यह रेल सुरंग बनिहाल से काजीगुंड को जोड़ेगी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसके उद्घाटन के लिए घाटी में है. यह रेल सुरंग बनिहाल से काजीगुंड को जोड़ेगी.
25 जून 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/10
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके एक कार्यकर्ता ने बेहोशी में जब पानी मांगा तो उसे पेशाब पिलाने की कोशिश की गई.
25 जून 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/10
केदारनाथ का मंजर देखकर दिल दहल जाएगा. पूरे केदारनाथ में सन्‍नाटा पसरा है. मंदिर के अंदर मलबा है और बाहर बड़े-बड़े पत्‍थरों का ढेर है.
25 जून 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/10
फ्लोरिडा के रहने वाले निक वालेंडा जमीन से 1500 फीट की ऊंचाई पर बंधी रस्‍सी से निक ने लिटिल कोलेरैडो नदी की खाई को स्‍टील केबल पर चलकर पार किया.
Advertisement
25 जून 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/10
महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी की ‘चैंपियंस ट्रॉफी टीम’ का कप्तान चुना गया है जिसमें स्टाइलिश बल्लेबाज शिखर धवन सहित चार अन्य भारतीय भी शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement