scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के विवादास्पद और चौंकाने वाले बयान

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के विवादास्पद और चौंकाने वाले बयान
  • 1/10
सेलिब्रिटीज और विवादों का गहरा संबंध है. ऐसे कम ही सेलिब्रिटी होंगे जो अपने विवादित बयान से चर्चा में नहीं आए हैं. कभी उनकी निजी जिंदगी चर्चा में होती है तो कभी फिल्‍में, इनके अलावा बिना सोचे समझे दिए गए बयान सुर्खियां बनते हैं. देखें ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज के वो बयान, जिनसे छिड़ा विवाद...

समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्‍चन भी एक बार कुछ ऐसा ही कह गई थीं, जिससे बवाल हो गया. एक फिल्‍म प्रमोशन के दौरान जया ने कहा, 'हम उत्तर प्रदेश से हैं और हमें हिंदी बोलनी चाहिए.' इसके बाद एमएनएस और शिव सेना ने जया पर तीखा हमला बोला, जिसके बाद उन्‍हें माफी मांगनी पड़ी.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के विवादास्पद और चौंकाने वाले बयान
  • 2/10
सलमान खान से हमेशा उनकी शादी के बारे में सवाल किए जाते हैं. इस बार भी एक चैट शो में उनके सामने यही सवाल आ गया. करण जौहर ने 'कॉफी विद करण' में उनसे शादी को लेकर सवाल कर डाला. जवाब में उन्‍होंने कहा, 'मैं अभी भी वर्जिन हूं.'

यही नहीं, फिल्‍म 'गुजारिश' के लिए सलमान खान बोले थे कि उसे कोई कुत्ता भी देखने नहीं गया था.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के विवादास्पद और चौंकाने वाले बयान
  • 3/10
शाहरुख खान ने एक बार पॉर्न स्‍टार बनने की ख्‍वाहिश जाहिर करके सबको चौंका दिया था.
Advertisement
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के विवादास्पद और चौंकाने वाले बयान
  • 4/10
आमिर खान ने अपने कुत्ते का नाम 'शाहरुख' रखा और सोशल मडिया में लिखा, 'शाहरुख मेरे तलवे चाट रहा है और मैं उसे बिस्‍कुट खिला रहा हूं. मैं इससे और क्‍या करवा सकता हूं? इससे पहले कि आप किसी नतीजे पर पहुंचे, मैं बताना चाहता हूं कि शाहरुख मेरे कुत्ते का नाम है.'
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के विवादास्पद और चौंकाने वाले बयान
  • 5/10
अपने करियर की शुरुआत में सोनम कपूर ने कई गलतियां की. वह अकसर सेलिब्रिटीज को लेकर ट्वीट कर दिया करती थी.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के विवादास्पद और चौंकाने वाले बयान
  • 6/10
ऐश्‍वर्या राय को आंटी कहकर विवादों में घिरने के बाद सोनम ने मशहूर लेखिका शोभा डे पर भी टिप्‍पणी की. सोनम ने उन्‍हें जीवाश्‍म कहा और कहा कि वह 60 साल की एक पॉर्न लेखिका हैं. सोनम के इस बयान से हलचल मच गई थी.

सोनम ने कटरीना पर भी टिप्‍पणी की थी और हाल ही में उन्‍होंने रणबीर कपूर को कहा था कि वह सेक्‍सी नहीं है और मां के पल्‍लू में रहने वाले लड़के हैं.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के विवादास्पद और चौंकाने वाले बयान
  • 7/10
शिल्‍पा शेट्टी ने फिल्‍म 'स्‍लमडॉग मिलेनियर' पर कहा था, 'जाहिर है कि फिल्‍म स्‍लम के बारे में हैं, लेकिन मुझे लगता है अंतरराष्‍ट्रीय पहचान मिलने वाली फिल्‍म को हमारे झोपड़पट्टी और गरीबी के अलावा कुछ और मुद्दों पर फोकस करना चाहिए.'
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के विवादास्पद और चौंकाने वाले बयान
  • 8/10
यश चोपड़ा के देहांत के बाद एक कार्यक्रम में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने रानी मुखर्जी को 'चोपड़ा' कहकर संबोधित किया था, जो कि रानी मुखर्जी के लिए बहुत परेशानी का सबब बन गया था क्‍योंकि उनका और आदित्‍य का रिश्‍ता तब तक सामने नहीं आया था.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के विवादास्पद और चौंकाने वाले बयान
  • 9/10
करीना और शाहिद कपूर के ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्‍यू में शाहिद से पूछा गया कि अगर उन्‍हें करीना के साथ काम करना पड़ा तो? इसके जवाब में शाहिद ने कहा, 'एक अभिनेता होने के नाते अगर मेरे निर्देशक चाहेंगे कि मैं किसी गाय या भैंस के साथ काम करूं तो मैं तैयार हूं.'
Advertisement
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के विवादास्पद और चौंकाने वाले बयान
  • 10/10
करीना कपूर ने एक बार ऐश्‍वर्या राय को लेकर कहा था कि वह और ऐश्‍वर्या दो पीढ़ी के हैं तो दोनों की तुलना करना संभव नहीं है.
Advertisement
Advertisement