बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की शादी को लेकर कई दिनों से चर्चाएं आ रही थीं लेकिन अब खबर है कि प्रीति जिंटा ने अपने यूएस बेस्ड बॉयफ्रेंड
जीन गुडइनफ संग 29 फरवरी को अमेरिका में शादी रचा ली है. मैगजीन फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति जिंटा 29 फरवरी को लॉस एंजेलिस में
बेहद निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गई हैं.
सिर्फ रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ही नहीं है, जिन्होंने गुपचुप ढंग से शादी की. बॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स हैं, जिनकी शादी अचानक मीडिया के सामने आई है. कई बार तो खबर सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से सामने आती है.
आपको बता दें कि हाल ही में रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने इटली के एक छोटे से शहर में शादी कर ली. दोनों की शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.
देखते हैं बॉलीवुड में और कौन से कपल्स हैं, जिन्होंने बिना किसी को बताए शादी कर ली.
अमिताभ बच्चन और जया भादुरी को फिल्म 'जंजीर' के सेट पर प्यार हुआ. उस दौरान जया अमिताभ से ज्यादा सफल थीं. दोनों की शादी का किस्सा भी बहुत रोचक है. अमिताभ ने इस किस्से को कई बार सुनाया भी है. हुआ कुछ यूं था कि अमिताभ और जया विदेश घूमने जाना चाहते थे. उन्होंने जब अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से पूछा तो उन्होंने बिना जया से शादी किए विदेश जाने से मना कर दिया. तो उन्होंने आनन-फानन में शाम को शादी की और रात की फ्लाइट से विदेश घूमने निकल गए.
गायक अरिजीत सिंह ने तलाक लेने के बाद हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से सादे ढंग से पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में 20 जनवरी 2014 को शादी कर ली. उनकी पहली पत्नी उनके साथ किसी रियल्टी शो में ही कंटेस्टेंट थी, लेकिन उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया.
आमिर खान और रीना दत्त ने फिल्म 'कयामत से कमायत तक' से पहले ही शादी कर ली थी, लेकिन उनकी शादी की बाद काफी समय बाद सामने आई.
माधुरी दीक्षित ने भी डॉक्टर श्रीराम नेने से लॉस एंजेलिस में अपने भाई के घर शादी कर ली थी. उनकी शादी में बहुत करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.
जूही चावला ने जय मेहता से तब शादी की थी, जब उनका करियर परवान पर था. उन्होंने अपनी शादी की बात को लंबे समय तक छुपाकर रखा. जूही की शादी की बात मीडिया में तब आई जब वो प्रेगनेंट हुई.
संजय दत्त ने रिया पिल्लै को एक पार्टी में प्रपोज किया और मंदिर में शादी कर ली. रिया उस दौरान चट्टान की तरह संजय के साथ खड़ी थीं, जब संजय कानूनी मसलों से घिरे हुए थे.
सैफ अली खान ने अमृता सिंह से गुपचुप ढंग से शादी की थी. सैफ के माता-पिता ने इस शादी से इनकार कर दिया था. अमृता सिंह सैफ से आठ साल बड़ी थी.
सेलिना जेटली ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पीटर हैग से ऑस्ट्रिया की 1000 साल पुरानी मानेस्ट्री में शादी कर ली थी और ट्विटर पर सबको बताया था.
जॉन इब्राहिम गर्लफ्रेंड प्रिया रुंचाल के साथ अमेरिका में छुट्टी मनाने गए थे और वहीं उन्होंने शादी का फैसला कर लिया. उनकी शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे. दोनों की शादी का खुलासा जॉन के एक ट्वीट से हुआ था, जिसमें उन्होंने फैन्स को नए साल की शुभाकामनाएं देने के बाद प्रिया के नाम के पीछे भी इब्राहिम लगाया था.