scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी...

पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी...
  • 1/10
पूरे भारत में गणेश चतुर्थी की धूम दिखी. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आए.
पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी...
  • 2/10
गणेश चतुर्थी यानी वो दिन जब लंबोदर ने जन्म लिया था. यह दिन गणपति की प्रतिष्ठा के लिए होता है बेहद शुभ और वो दिन जब विनायक की विधि विधान से पूजा कर ली जाए, तो धन संपदा, कामयाबी और खुशियां, छप्पर फाड़ कर बरसने लगती हैं.
पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी...
  • 3/10
11 सितंबर को चंद्र, मंगल एक राशि यानी तुला में आ रहे हैं और शुभ योग बना रहे हैं, जहां पहले से ही शुक्र अपनी राशि में मौजूद हैं यानी चंद्रमा और शुक्र के असर से मंगल के सारे विपरीत प्रभाव खत्म हो जाएंगे. वहीं दूसरी ओर मालव्य पंचमहापुरुष योग भी बनाएंगे. ये वो योग होता है जो दोगुना फल देने वाला होता है. अत्यधिक शुभ होता है.
Advertisement
पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी...
  • 4/10
पंडितों का कहना है कि ये योग तभी बनता है जब शुक्र, बुध, बृहस्पति, मंगल, शनि इन पांच ग्रहो में से कोई एक अपनी राशि में या अपनी ऊच्च राशि में चंद्रमा के साथ या चंद्रमा से केंद्र में आ जाए.
पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी...
  • 5/10
अगर ग्रह स्थिति पर एक नजर डालें तो चंद्रमा और शुक्र गणेशोत्सव के दिन तुला राशि में आ जाएंगे जबकि सूर्य पहले से ही अपनी राशि सिंह में बुध के साथ है.
पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी...
  • 6/10
देवगुरु बृहस्पति भी अपनी ही राशि मीन में मौजूद हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि देवगुरु बृहस्पति, गणेश के गुरु भी हैं और उनका अपनी राशि में होना गणेश पूजा को और ज्यादा फलदायी बना देता है.
पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी...
  • 7/10
यही नहीं 150 साल बाद आए इस योग से संतान के विवाह में आ रही बाधाएं खत्म हो जाएंगी. मालव्य योग के चलते जवाहरात से जुड़े लोगों की समस्याएं खत्म हो जाएंगी. व्यापार चमक उठेगा, बीमारियों से पीछा छूटेगा. गणेश चतुर्थी के दिन रवियोग का विशेष संयोग बनेगा.
पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी...
  • 8/10
साथ ही बुध, शनि और गुरु अपनी उच्चराशि कन्या, तुला और कर्क में रहेंगे. शुभ संयोग श्रद्धालुओं और व्यापारियों के लिए सुख-समृद्धिकारक रहेगा.
पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी...
  • 9/10
चतुर्थी पर शुक्रवार को श्रेष्ठ संयोग बन रहा है. यह संयोग क्रय-विक्रय के लिए सुख-समृद्धिकारक रहेगा.
Advertisement
पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी...
  • 10/10
रवियोग का बनना और शुक्रवार को चतुर्थी होना वाहन, मशीनरी और प्रॉपर्टी, भवन-भूमि के क्रय-विक्रय, नया व्यापार आरंभ के लिए शुभकारी रहेगा.
Advertisement
Advertisement