प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में जन धन योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन और दिल्ली के एलजी नजीब जंग भी मौजूद थे.
दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. उपराज्यपाल नजीब जंग गुरुवार गृह मंत्रालय को
दिल्ली में सरकार बनाने पर अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. सूत्रों के मुताबिक, एलजी सरकार बनाने का फैसला केंद्र पर
छोड़ सकते हैं.
समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में फरवरी 2007 को हुए बम धमाके के मुख्य आरोपी
स्वामी असीमानंद को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से गुरुवार को जमानत मिल गई.
रांची से लव जेहाद मामले की शुरुआत हुई थी. रांची के बाद अब चतरा में एक युवक सोनू उर्फ यासीन पर
हिन्दू लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. चतरा रांची से 117 किलोमीटर दूर है.
कार्डिफ वनडे में सुरेश रैना की विनिंग सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 133 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. 75 गेंदों में 100 रन की शानदार पारी के बाद मुरादनगर के इस क्रिकेटर ने बताया कि फॉर्म में लौटने के लिए उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ मुंबई में कड़ी मेहनत की थी.
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) का तीन साल पुराना गठबंधन टूट गया है.
कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि पार्टी में अहद पदों के लिए उम्र सीमा तय होनी चाहिए. युवाओं को पार्टी में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.
शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद के साईं के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद बहस तेज हो गई है. धर्मसंसद में
भी साईं के खिलाफ जहर उगला गया था. धर्मसंसद के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एक मंदिर में साईं के
सिंहासन को तोड़ा गया.
आमिर खान ने रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' की तारीफ की है. मगर साथ ही यह भी कहा है कि मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे इसे इसके मौजूदा स्वरूप में देखें. आमिर खान का कहना है कि फिल्म में हिंसा बहुत ज्यादा है और छोटे बच्चों को इससे दूर रखा जाना चाहिए.
सरकार चाहती है कि पेप्सिको अपने कोल्ड ड्रिंक पेप्सी में चीनी की मात्रा कम करे. खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पेप्सिको की चेयरमैन और सीईओ इंद्रा नूई से कहा कि वह पेप्सी में चीनी की मात्रा कम करें. नूई ने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की.