scorecardresearch
 
Advertisement

Winter On Peak: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर ने बढ़ाई मुश्किलें

Winter On Peak: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर ने बढ़ाई मुश्किलें

पहाड़ों पर सफेद सर्द सीजन अपने पीक पर है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके बर्फ की मोटी चादर तले ढंक गए है. आसमान से हो रही ताजा बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. बर्फ की भारी बारिश ने जीवन की रोजमर्रा की जद्दोजहद को और जटिल बना दिया है हालांकि इन सब के बीच बर्फ ने सैलानियों का पैसा वसूल कर दिया है. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. पिथौरागढ में बर्फबारी में फंसे 16 लोगों को बचाया गया, धारचूला प्रशासन के कहने पर एसडीआरएफ ने मुहिम चलाई थी. भारी बर्फ की वजह से कई जगहों पर आवागमन भी रोक दिया गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देखें ये वीडियो.

The Winter season is at its peak in the mountains. The mountains of Jammu and Kashmir, Himachal and Uttarakhand are covered under a thick blanket of snow. The heavy rain of snow has made the everyday struggle of life more complicated. Although tourists are enjoying the snowfall. Watch this video.

Advertisement
Advertisement