scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: पहाड़ों पर बर्फबारी, तमाम सड़कें बंद, सैलानियों और स्थानीय निवासियों के लिए बढ़ी मुसीबत

100 खबर: पहाड़ों पर बर्फबारी, तमाम सड़कें बंद, सैलानियों और स्थानीय निवासियों के लिए बढ़ी मुसीबत

शिमला में जोरदार बर्फबारी से तमाम सड़कें बंद हो गयीं हैं, सैलानी और स्थानीय निवासी मुसीबत में हैं. हिमाचल के थुनाग में खेत खलियान और सेब के बागानों में भारी बर्फ जमी हैं, पहाड़ियां बर्फ से ढक गयीं हैं. थुनाग में बर्फ के बोझ तले घर भी दब गए, छतों और छज्जों पर जमी बर्फ की मोटी परत हटाने में लोग जुटे हैं. थुनाह में भारी बर्फबारी से सड़कों पर भी बर्फ की मोटी परत जम गई है जिससे यातायात बाधित हो रहा है. मंडी में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, जिले की 90 सड़कों पर आवागमन बाधित है. हिमाचल में जोरदार बर्फबारी से मंडी इलाके के 950 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए हैं, बिजली आपूर्ति बदहाल है, पेयजल का भी संकट खड़ा हो गया है. देखें 100 शहर 100 खबर.

Due to heavy snowfall in Shimla, all the roads have been closed, tourists and local residents are in trouble. In Thunag, houses buried under the snow, people are busy removing the thick layer of snow from the roofs and balconies. Rain and snowfall in Mandi have disrupted normal life, 90 roads of the district are blocked. Watch 100 Sheher 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement