scorecardresearch
 
Advertisement

सरकार ने क‍िसानों को भेजा प्रस्ताव, संगठनों ने इन बातों को लेकर जताया ऐतराज

सरकार ने क‍िसानों को भेजा प्रस्ताव, संगठनों ने इन बातों को लेकर जताया ऐतराज

नई मांगों को लेकर किसानों को सरकार ने प्रस्ताव भेजा. जिसमें पांच मांगों को मानने पर सहमति जताई गई. सरकार के प्रस्तावों पर किसान नेताओं ने चर्चा की. किसानों ने हर प्रस्ताव पर कुछ आपत्ति जताई है और सरकार से जवाब मांगा है. अब कल एक बार फिर से संयुक्त मोर्चा की बैठक होगी. इस बीच राकेश टिकैत के ताजा बयान से आंदोलन की समाप्ति पर संशय बढ़ने लगा है. हालांकि, इस आंदोलन को खत्म करने के संबंध में उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा ही आखिरी फैसला लेगा. गौरतलब है कि केंद्र की ओर से भेजे गए मसौदा प्रस्ताव को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर काफी मंथन किया. देखिए.

The Central government has sent a proposal to the farmers regarding their new demands. The Centre has agreed to accept five demands of farmers. Farmer leaders had a meeting over the proposal sent by the government. However the farmers have raised some objection on this proposal. Watch.

Advertisement
Advertisement