scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: कब आएंगे किसानों को मिलने वाले 2 हजार रुपये? जानिए- पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त की संभावित डेट

PM Kisan Yojana, Pm Kisan Yojana Date: पीएम किसान योजना के तहत, मोदी सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. यह राशि तीन बार में भेजी जाती है. पहली किस्त मार्च-अप्रैल, दूसरी किस्त जुलाई-अगस्त और तीसरी किस्त दिसंबर में भेजी जाती है.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana: प्रतीकात्मक तस्वीर
PM Kisan Yojana: प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई किसानों को मिलेंगे 4 हजार रुपये
  • करोड़ों किसानों को मिलेगी राशि

Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana Update: देशभर के करोड़ों किसानों के लिए गुड न्यूज है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को मिलने वाले दो हजार रुपये जल्द ही बैंक अकाउंट में आ सकते हैं. हालांकि, इस बार कई किसानों को दो हजार रुपये की बजाय चार हजार रुपये मिलेंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाने वाली राशि के लिए संभावित तारीख सामने आई है. किसानों के खाते में 15 दिसंबर तक पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि बैंक अकाउंट में भेजी जा सकती है. बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए लॉन्च किया था.

इस योजना के तहत, मोदी सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. यह राशि तीन बार में भेजी जाती है. पहली किस्त मार्च-अप्रैल, दूसरी किस्त जुलाई-अगस्त और तीसरी किस्त दिसंबर में भेजी जाती है. किसान योजना में उन किसानों को इस बार चार हजार रुपये की राशि भेजी जा सकती है, जिन्हें नौवीं किस्त के रुपये नहीं मिले हैं. ऐसे में इन लोगों को दोनों अमाउंट को मिलाकर कुल चार हजार रुपये भेजे जा सकते हैं.

Advertisement

अब तक करोड़ों किसानों को भेजा गया पैसा
सरकार ने जब से पीएम किसान योजना की शुरुआत की है, तब से अब तक करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिल चुका है. पीएम किसान योजना के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस स्कीम के तहत 1.58 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों को दसवीं किस्त 15 दिसंबर तक भेजी जा सकती है.

पीएम किसान के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जिन किसानों ने अभी तक पीएम किसान योजना के तहत पंजीकरण (PM Kisan Yojana Registeration) नहीं करवाया है. उनके लिए अहम जानकारी है. वे रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट के होमपेज किसान कॉर्नर सेक्शन पर उपलब्ध है. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए किसानों को जिला/राज्य कृषि विभाग या सीएससी केंद्रों पर संपर्क करना होगा.

पीएम किसान की स्थिति और सूची की जांच कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, और होमपेज पर किसान कॉर्नर देखें. अब अपना विवरण देखने के लिए लाभार्थी की स्थिति या लाभार्थी सूची पर क्लिक करें.

इन किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी सरकार
वहीं, ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग योजना का दुरुपयोग या गलत तरीके से लाभ उठा रहे हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि सरकार पीएम किसान योजना के तहत आर्थिक मदद लेने वाले किसानों द्वारा गलत जानकारी देने को लेकर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. केंद्र इन सभी लोगों से पैसे वसूल कर रहा है. ऐसे में लोगों से सही जानकारी देने का भी अनुरोध किया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement