अगले सप्ताह करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की नई किस्त आने वाली है. इसे लेकर तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं. कुछ राज्य सरकारों ने तो अपनी ओर से तैयारी पूरी भी कर ली है. प्राथमिक प्रक्रिया पूरी होते ही किसानों को 10वीं किस्त के पैसे मिलने लग जाएंगे.
कई राज्य सरकारें चुकी हैं यह काम
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की किस्त के भुगतान का पहला कदम राज्य सरकारों के द्वारा ट्रांसफर रिक्वेस्ट (Transfer Request) साइन करना होता है. योजना के तहत पात्र किसानों को 15 दिसंबर को 10वीं किस्त (PM Kisan Yojana 10th Installment) के दो-दो हजार रुपये मिलने वाले हैं. जैसे-जैसे अगली किस्त की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य सरकारें ट्रांसफर रिक्वेस्ट साइन (Rft Signed) कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने लगी हैं. कई राज्य सरकारों ने तो इस प्रक्रिया को पूरा भी कर लिया है.
इन किसानों को एक बार में मिलेगी डबल किस्त
नए साल से ठीक पहले मिल रहे इस तोहफे से कई किसानों की खुशियां डबल होने वाली हैं. कुछ किसानों को तो दो-दो हजार के बजाय चार-चार हजार रुपये मिलने वाले हैं. कई किसानों को अब तक नौवीं किस्त (PM Kisan Yojana 9th Installment) का पैसा नहीं मिल पाया था. इन किसानों को इस बार नौवीं और 10वीं किस्त एक साथ मिलने वाली है.
ऐसे जानें आपके खाते में आएगी कितनी रकम
रजिस्टर्ड किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अगली किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. यहां आपको पता चल जाएगा कि अब तक किन किस्तों का भुगतान आपको किया जा चुका है. यदि आपको पिछली किस्त यानी नौवीं किस्त नहीं मिली है, तो इस 15 तारीख को आपको चार हजार रुपये मिलने वाले हैं.
11 करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा है लाभ
अभी इस योजना के लाभार्थियों (PM Kisan Yojana Beneficiaries) की संख्या बढ़कर 11.10 करोड़ से अधिक हो चुकी है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश भर के करोड़ों किसानों को साल में छह-छह हजार रुपये दिए जाते हैं. यह राशि किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. सरकार ये पैसे डीबीटी (DBT) के तहत सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है.