scorecardresearch
 
Advertisement

BJP रैलियों में क्यों जाता था र‍ियाज? देखें कन्हैया के हत्यारोपी को लेकर खुलासा

BJP रैलियों में क्यों जाता था र‍ियाज? देखें कन्हैया के हत्यारोपी को लेकर खुलासा

जिस हत्याकांड को लेकर सियासत से अदालत तक इतनी वैचारिक चीर-फाड़ शुरू हो गई है. उस हत्याकांड का पूरा सच क्या है? क्या अब तक मीडिया के कैमरों में जो दर्ज हुआ है, सचमुच हत्याकांड की वही कहानी है या फिर पर्दे के पीछे रियाज़ और गौस मुहम्मद के कुछ और ऐसे क़िस्से छिपे हुए हैं जिनकी पूरी तफ्तीश की जाए तो हत्याकांड के पीछे की साज़िश और मक़सद का खुलासा हो सकता है? उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों के उसी छिपे हुए सच की तफ्तीश आज तक की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने की है. उदयपुर की गलियों में रियाज़ अत्तारी के और कौन से राज़ छिपे हैं? जानने के लिए देखें ये वीडियो.

Riyaz Attari, one of the two killers in Udaipur tailor murder, appeared to have made his way into party events and rallies through its loyalists. Watch this video to know what was his planning.

Advertisement
Advertisement