scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder Incident: कट्टरपंथ को बढावा देने ही बना दावत-ए-इस्लामी, देखें श‍िकायतकर्ता का दावा

Udaipur Murder Incident: कट्टरपंथ को बढावा देने ही बना दावत-ए-इस्लामी, देखें श‍िकायतकर्ता का दावा

उदयपुर में हुई हिंसा ने पूरे देश को झंझोर कर रख दिया है. उदयपुर में जो हुआ वो काफी निंदनीय है और देश में कोई भी संगठन इसका समर्थन नहीं करता. वहीं उदयपुर में हुई हिंसा के तार अब पाकिस्तान से जोड़े जा रहे है. और इस केस की जांच अब एनआईए के हाथों में है. बता दें कि दावत-ए-इस्लामी एक पाकिस्तानी संगठन है और इलियास अत्तारी के हाथों में इसकी कमान है. दावत-ए-इस्लामी पर देखें आजतक की ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement