टूल कीट मामले में एक गिरफ्तारी हो चुकी है और तीन की तलाश जारी है. पुलिस इस केस में खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच कर रही है. अब दिल्ली पुलिस निकिता और शांतनु की तलाश में जुट गई है. निकिता जैकेब मुंबई के गोरेगांव में रहती है. सूत्रों के मुताबिक 11 फरवरी को निकिता जैकब के घर स्पेशल सेल की टीम सर्च करने गई थी. सर्च ऑपरेशन में निकिता के मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की गई. आरोप है कि निकिता अंडरग्राउंड हो गई है. निकिता के खिलाफ अब कोर्ट से नॉन बेलेबल वारंट जारी किया है. देखें वीडियो.
After the arrest of disha ravi in toolkit case. Now Delhi Police is looking for Nikita and Shantanu. Nikita Jacob lives in Goregaon, Mumbai. Non-bailable warrant had been issued against lawyer Nikita Jacob in connection with the "toolkit" shared by climate activist Greta Thunberg over the ongoing farmers' protest. Watch video