दिल्ली स्टेडियम में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस रोककर अपने कुत्ते के साथ वॉक करने जाने वाले IAS अधिकारी संजीव खिरवार और उनकी पत्नी का ट्रांसफर कर दिया है. खबर है कि संजीव खिरवार को लद्दाख गृह मंत्रालय ने भेज दिया है. ये तस्वीर फोटो जर्नलिस्ट अभिनव साहा ने ही खींची है. जिसमें त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने से हटाकर, ट्रैक की छठे नंबर की लेन में टहलते हुए IAS खिरवार दिखते हैं और उनका श्वान नंबर वन लेन में. देखें वीडियो.
Hours after media reports revealed gross misuse of the Thyagraj Stadium by Delhi's Principal Secretary (Revenue) Sanjeev Khirwar and his wife Rinku Dugga, the two IAS officers were transferred out of Delhi to Ladakh and Arunachal Pradesh, respectively. Watch this video to know more.