scorecardresearch
 
Advertisement

ये है लता मंगेशकर के पूर्वजों का गांव, ज‍िसके नाम पर उनके प‍िता ने बदला अपना सरनेम

ये है लता मंगेशकर के पूर्वजों का गांव, ज‍िसके नाम पर उनके प‍िता ने बदला अपना सरनेम

गोवा की राजधानी पणजी से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर पोंडा इलाके में मंगेशी गांव है. ये मंगेशी गांव आज के समय में बेहद महत्व रखता है. ये गांव स्वर कोकिला लता मंगेशकर का पैतृक गांव है. आजतक की टीम पोंडा इलाके के उसी गांव मे आई है जहां लता जी के पिता दीनानाथ मंगेशकर के परिवार के लोगों से हमने बातचीत की. इस दौरान हमने लता जी के जाने के बाद पैतृक गांव में रह रहे उनके परिवारजनों से उनके मन के भाव जानने की कोशिश की. देखें आजतक संवाददाता पंकज उपाध्याय की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement