
6 फरवरी 2022 की सुबह सुर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की बुरी खबर साथ लेकर आई. भारत रत्न लता जी की मृत्यु के बाद केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की.
इस दुखद खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लता का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है. 1 मिनट 24 सेकंड के इस वीडियो में लता एक सफेद साड़ी पहन कर बैठी हैं और बात कर रही हैं. वो कहती हैं, “फेसबुक और ट्विटर के लोगों को प्रणाम करती हूं. वो मुझे दीदी कहता था और मैं उसको बहुत प्यार करती थी बड़ी बहन की तरह. मदन भैया के बारे में मैं क्या बताऊं अब. वैसे बहुत हंसमुख थे, किसी से प्यार करते थे तो बहुत प्यार करते थे.”
इसके बाद वीडियो में एक शख्स का वॉइसओवर है,“ लता मंगेशकर के भारतीय और विदेशी फैन्स के लिए एक बेहद दुखद खबर आ रही है. उनकी मृत्यु हो गई है. बेहद दुख की बात है. कृपया इस वीडियो को जितना हो सके, शेयर करें.”
वीडियो को पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “लता मंगेशकर की मृत्यु से पहले आखिरी पल”.

यूट्यूब पर भी बहुत सारे लोग इस वीडियो को लता मंगेशकर का अंतिम वीडियो बता रहे हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर जिस वीडियो को लता मंगेशकर का अंतिम वीडियो बताया जा रहा है, वो पांच साल पुराना है. ये जनवरी 2017 का वीडियो है, जब लता अपने प्रशंसकों से बातचीत करने के लिए फेसबुक पर लाइव आई थीं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने पाया कि बहुत सारे लोग इस वीडियो के नीचे कमेंट कर रहे हैं कि ये हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि काफी पुराना वीडियो है.

हमने लता मंगेशकर के सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला. पता चला कि 4 जनवरी, 2017 को उन्होंने फेसबुक लाइव किया था और इसी लाइव के दृश्य वायरल वीडियो में इस्तेमाल किए गए हैं. इस लाइव में उन्होंने लोगों के सवालों का जवाब देते हुए संगीतकार मदन मोहन और आर डी बर्मन से जुड़े अपने अनुभव बताए थे. लाइव का पूरा वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने जल, थल और वायु सेना के अधिकारी, पीएम नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और खेल जगत की तमाम हस्तियां पहुंचीं. 8 जनवरी को उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
साफ है कि महज लाइक और शेयर बटोरने के लिए एक पुराने वीडियो को गायिका लता मंगेशकर के अंतिम क्षणों का वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है.