scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: पशुओं में फैली कोविड जैसी महामारी कैसे बनी डेयरी इंडस्ट्री पर खतरा, जानें

Sudhir Chaudhary Show: पशुओं में फैली कोविड जैसी महामारी कैसे बनी डेयरी इंडस्ट्री पर खतरा, जानें

हमारे देश में जब भी गोहत्या के मुद्दे पर बात होती है तो इस पर ज़बरदस्त हंगामा होता है. संसद से लेकर सड़क तक इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जाते हैं और सरकारों द्वारा भी इस पर चिंता जताई जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि पिछले तीन महीनों में एक वायरस की वजह से, देश में हज़ारों गायों की मौत हो गई और लाखों गाय इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. जिस तरह कोरोना वायरस ने इंसानों पर अपना कहर बरपाया था, ठीक उसी तरह से ये वायरस भी गायों समेत दूसरे पशुओं को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. ये पशुओं में फैलने वाली कोविड जैसी एक बड़ी महामारी है और भारत का डेयरी उद्योग बुरी तरह से लड़खड़ा चुका है.

These days, a contagious viral disease called Lumpy skin disease (LSD) is affecting the cattles in India. It is actually transmitted by blood-feeding insects, such as certain species of flies and mosquitoes, or ticks. This disease is similar to covid-19 virus and has badly affected the dairy industry. Watch this video.

Advertisement
Advertisement