आज से शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो गयी है. सुबह से मां के दर्शनों के लिये देशभर के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना होती है और मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है. इसी दिन से मां का आगमन होता है और देवी पक्ष की शुरुआत होती है. मान्यता है कि मां शैलपुत्री की पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
Shardiya Navratri has started from today. Since morning, huge crowds are gathering in temples across the country to have darshan of the Mother Goddess. Watch