scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Controversy: कहीं समर्थन, कहीं विरोध, देशभर में हिजाब विवाद पर हंगामा जारी

Hijab Controversy: कहीं समर्थन, कहीं विरोध, देशभर में हिजाब विवाद पर हंगामा जारी

हिजाब की धार्मिक व्याख्या की जा रही हैं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से लेकर मालेगांव तक हिजाब के पक्ष में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कई इस्लामी संगठन और सियासी जमात इस मुद्दे को धर्म के चश्मे से देख रही हैं. दावा यही है कि हिजाब पहनना हक है और इस हक को कोई छीन नहीं सकता, स्कूल-कॉलेज हो या घर हिजाब पहनने से कोई उन्हें रोक नहीं सकता. सिर्फ शिक्षण संस्थानों तक नहीं बल्कि हिजाब को लेकर आर-पार की लड़ाई शहर-शहर में लड़ी जा रही है. ये तब है जब हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हिजाब की लड़ाई पहुंच चुकी है.

Hijab is being interpreted religiously, protests are being held in favor of hijab from Aligarh Muslim University to Malegaon. The Supreme Court has refused to take up the matter before the HC has delivered its judgment. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement