scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Video: PWD इंजीनियर के घर छापा, पाइप से निकलने लगी नोटों की गड्डियां

Viral Video: PWD इंजीनियर के घर छापा, पाइप से निकलने लगी नोटों की गड्डियां

कर्नाटक एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एसीबी ने यह छापेमारी एसपी महेश मेघनावर के नेतृत्व में की. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीबी ने सुबह 9 बजे शांतागौड़ा के घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन बिरादर ने गेट खोलने में 10 मिनट लगा दिए. इससे एसीबी को शक हुआ कि जूनियर इंजीनियर ने कहीं पैसे छिपाए हैं. कलबुर्गी में जेई शांतागौड़ा बिरादर के घर पर छापा मारा. आरोप है कि शांतागौड़ा ने अपने कार्यकाल के दौरान आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा की. एसीबी ने यह छापा PWD इंजीनियर के घर पर मारा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एसीबी के अधिकारी घर में लगे पाइप से कैश और सोने के आभूषण निकाल रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement