राहुल गांधी ने हाल ही उत्तर प्रदेश में हार को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए जिन्होंने सबको चौंका दिया. आज राहुल गांधी के हर उस बयान के मतलब समझेंगे जिसमें उन्होंने मायावती को अप्रोच करने से लेकर अपनी हार के कारणों का जिक्र किया? जानेंगे कि आखिर क्यों राहुल ने कहा कि उन्हें सत्ता में दिलचस्पी नहीं? आखिर राहुल ने क्यों कहा कि वो आज भी देश को समझ रहे हैं? आखिर राहुल ने क्यों कहा कि आरएसएस का देश की संस्थाओं पर कंट्रोल है? देखिए ये खास रिपोर्ट.
Rahul Gandhi recently revealed many secrets of UP assembly election and defeat of congress in a book launch event. Watch this video to know what he said in his speech.