गुरुवार को राहुल ने कहा कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. शुक्रवार को कहा कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत चुकाने को तैयार हूं. जब आप हर कीमत चुकाने की बात करते हैं तो इसके मायने क्या हैं? जबकि कोर्ट में राहुल के खिलाफ अभी सिर्फ एक मामले में सजा का फैसला आया है. अभी कई और केस बाकी हैं. देखें ये वीडियो.
After Rahul Gandhi was disqualified as Lok Sabha MP following his conviction in a defamation case, the Congress has announced a nationwide agitation. Watch this video to know Is it only the starting of a political war?