scorecardresearch
 
Advertisement

Congress protest: 'महंगाई' शब्द का 13 बार इस्तेमाल, समझें कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस का अंकगणित

Congress protest: 'महंगाई' शब्द का 13 बार इस्तेमाल, समझें कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस का अंकगणित

महंगाई के मुद्दे पर की गई कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनकर एक सवाल उठता है कि वाकई क्या चिंता कांग्रेस को महंगाई की ही है? नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से पूछताछ, सोनिया गांधी से पूछताछ, हेराल्ड हाउस में कांग्रेस से जुड़े यंग इंडियन के दफ्तर में पहले सील और फिर सात घंटे तक मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर जांच, इन सबके बीच जब शुक्रवार को काले कपड़े पहनकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के तमाम सांसद महंगाई पर प्रदर्शन करने उतरे तो महंगाई के होते हुए भी सवाल ये उठा कि क्या ये महंगाई का राजनीति शास्त्र है? देखें ये वीडियो.

Congress staged nationwide protest over inflation on 5th August by wearing black clothes. It was a black protest of Congress over rising inflation in country. However, a question arises that' whether is it politicization of inflation? Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement