scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron आहिस्ता-आहिस्ता भारत में पसारने लगा पांव! देखें ताजा हालात

Omicron आहिस्ता-आहिस्ता भारत में पसारने लगा पांव! देखें ताजा हालात

देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 21 पहुंच चुकी है. सबसे ज्यादा 9 केस राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिले हैं. दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे परिवार में ओमिक्रॉन का संक्रमण पाया गया. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सात नए केस को मिलाकर ओमिक्रॉन के मामले आठ हो गए हैं. कर्नाटक में 2 और दिल्ली, गुजरात में एक-एक संक्रमित मिले हैं. एहतियात के तौर पर सारे राज्य कदम उठा रहे हैं,जाहिर सी बात है कि आपको भी पहले से ज्यादा सतर्क रहना पड़ेगा क्योंकि किसी भी हाल में कोरोना के इस वैरिएंट को रोकने का यही जतन है कि नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

India's tally of Omicron variant cases on Sunday rose to 21 after Delhi and Rajasthan reported its first cases and Maharashtra added seven more cases of the new variant. So far, Omicron variant cases have been reported in Karnataka, Gujarat, Delhi Rajasthan and Maharashtra.

Advertisement
Advertisement