आर्यन खान के वकीलों की दलीलों पर बार-बार एनसीबी की दलीलें भारी पड़ रही हैं. आर्यन के वकील ज़मानत के लिए जितने ज़ोर लगा रहे हैं, एनसीबी आर्यन खान पर कोई ना कोई खुलासा करके उनकी ज़मानत में नया पेंच फंसा देती है. आज भी एनसीबी ने कोर्ट में आर्यन खान की ड्रग्स चैट को लेकर नया खुलासा किया और दावा किया कि ड्रग्स चैट में आयर्न और एक नई एक्ट्रेस के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत है. बताया जा रहा है कि आर्यन खान की इस ड्रग्स चैट में 'बल्क क्वांटिटी-थोक मात्रा' और 'हार्ड ड्रग' का ज़िक्र है. सूत्रों की मानें तो एनसीबी की तरफ से दावा किया गया है कि ये ड्रग्स चैट ड्रग्स पैडलर के साथ गठजोड़ को बताती है. देखिए ये रिपोर्ट.
Aryan Khan's WhatsApp chats appeared to reveal that he regularly indulged in "illicit drug activities", a special court in Mumbai said on Wednesday, as it turned down the bail application filed by the son of Bollywood superstar Shah Rukh Khan in the drugs-on-cruise case. NCB also made a new disclosure in the court about Aryan Khan's drug chat with a new actress. Watch this report.