scorecardresearch
 
Advertisement

Lockdown का ऐसा खौफ, Mumbai से Varanasi के 1500 किमी के सफर पर निकला शख्स!

Lockdown का ऐसा खौफ, Mumbai से Varanasi के 1500 किमी के सफर पर निकला शख्स!

देश में जनता सरकारें इसलिए चुनती हैं कि मुसीबत में सरकार उनकी मदद करे. जिस पैसे को वो तमाम टैक्स के रूप में सरकार को देते हैं, उससे वो अस्पताल, दवा और उनके रोजगार का इंतजाम करे. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने बता दिया कि सरकारों ने पिछले एक साल में सिवाए जुबानी खर्च के लिए कुछ और नहीं किया. नतीजा हजारों लाखों प्रवासी मजदूर एक बार फिर घर लौटने को मजबूर हैं. फर्क बस इतना है कि अब वो सरकारों के भरोसे नहीं बैठे हैं. देखें वीडियो.

Migrant workers Maharashtra, have been returning to their home state in droves amid apprehensions of a fresh lockdown due to a surge in the number of novel coronavirus disease (COVID-19) cases in their work places. Watch this report.

Advertisement
Advertisement