scorecardresearch
 
Advertisement

Lata Mangeshkar Death: 'अपनी आवाज से हजारों साल जिंदा रहेंगी लता दीदी', बोले बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल

Lata Mangeshkar Death: 'अपनी आवाज से हजारों साल जिंदा रहेंगी लता दीदी', बोले बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल

Lata Mangeshkar Passes Away: रविवार को लता मंगेशकर ने अपनी अंतिम सांस मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लीं. उनके निधन के बाद देश के तमान नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस बीच बीजेपी के नेता चंद्रकांत पाटिल ने लता जी को याद किया और कहा कि वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी. उनके गाने ऐसे थे जो लोग बार-बार सुनना पसंद करते थे. ऐसी गायिका के जाने से पूरी दुनिया को बेहद दुःख हुआ है. चंद्रकांत पाटिल ने आगे कहा कि लता मंगेशकर के गाने उन्हें आने वाले हजारों साल तक जीवित रखेंगे. वहीं, कई और नेताओं ने भी अपना शोक व्यक्त किया. देखें ये वीडियो.

BJP leader Chandrakant Patil expressed grief on Lata Mangeshkar death and said that she will always be alive in the hearts of people. Lata Mangeshkar will live for thousands of years with her voice. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement