scorecardresearch
 
Advertisement

8वीं तक पढ़ाई, पिता का मेडिकल स्टोर, जानें अभिजीत के Kalicharan Maharaj बनने की कहानी

8वीं तक पढ़ाई, पिता का मेडिकल स्टोर, जानें अभिजीत के Kalicharan Maharaj बनने की कहानी

कालीचरण महाराज पिछले साल मध्य प्रदेश के भोजपुर के मंदिर में 'शिवांडव स्त्रोतम' गाकर सोशल मीडिया में चर्चित हुए थे. उनके इस वीडिया ने शिव भक्तों का मन मोह लिया था. यहां तक की कई बॉलीवुड सितारों ने भी उनकी तारीफ की थी. उस वक्त कालीचरण को महादेव के प्रतिभाशाली भक्त के रूप में खूब सुर्खिया बंटोरी थीं. कालीचरण महाराज महाराष्ट्र के अकोला के पुराने शहर शिवाजी नगर के रहने वाले हैं. उनका असली नाम अभिजीत धनंजय सराग है. अकोला में जन्मे अभिजीत के पिता की एक मेडिकल शॉप है. अभिजीत के Kalicharan Maharaj बनने की पूरी कहानी देखें इस वीडियो में.

Kalicharan Maharaj became famous overnight on social media last year after singing 'Shivandav Strotam' in the Bhojpur temple of Madhya Pradesh. Kalicharan Maharaj is a resident of Shivaji Nagar in Maharashtra. His real name is Abhijit Dhananjay Sarag. Watch this video to know the full story of Abhijeet becoming Kalicharan Maharaj.

Advertisement
Advertisement