scorecardresearch
 
Advertisement

Kalicharan Maharaj Video: संत की जहरीली जुबान और कोरोना में चुनाव, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

Kalicharan Maharaj Video: संत की जहरीली जुबान और कोरोना में चुनाव, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

आज जिनके कंधों पर धर्म को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है वो जहर उगल रहे हैं. हथियार उठाने की हुंकार भर रहे हैं. गाली-गलौच पर उतारू हैं. पहले हरिद्वार में धर्म संसद के जरिए महापाप किया गया और अब रायपुर में. इस महापाप ने पूरे देश में नई बहस छेड़ दी है. सवाल उठा दिए हैं कि जो भगवा चोले में संत का रुप धारण किए हुए हैं वो क्या धर्म के मर्म को समझते हैं. रायपुर के धर्मसंसद में जिस तरह राष्ट्रपिता के लिए अपशब्द कहे गए उसने सियासत में भूचाल ला दिया है, विपक्ष आगबबूला है. वहीं, ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या करोना के बढ़ते मामलो की वजह से चुनाव टालने की नौबत आ सकती है? देखें प्राइम टाइम.

In today's segment of Prime Time in 7 minutes, the focus is on Dharam Sansad controversy and elections amid Covid. Watch video.

Advertisement
Advertisement