Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के तार पीएफआई से जुड़ते जा रहे हैं. वहीं इस मामले में मियां बीबी की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है. मामले के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी की बीबी के भी साजिश में शामिल होने के सबूत मिले हैं. पुलिस को जफर हयात के मोबाइल से कई ग्रुप का पता चला है जिसकी एडमिन उसकी पत्नी थी. पुलिस का दावा है कि जफर हाशमी के PFI से कनेक्शन को लेकर पुख्ता सबूत मिल रहे हैं. PFI के जिन तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनसे जफर की बातचीत और चैट का रिकॉर्ड निकाला जा रहा है लेकिन बड़ी बात ये है कि जफर की बीवी उज्मा भी गुपचुप फंडिंग के तौर तरीके समझने के लिए कुछ संदिग्धों के संपर्क में थी लिहाजा वो भी पुलिस के सीधे रडार पर है. देखें वीडियो.
Kanpur Violence: Evidence found Against Kanpur Violence's mastermind Zafar hayat hashmi wife Uzma also involved in Violence in Kanpur. Watch this video to know more.