जम्मू-कश्मीर में तेज हुए आतंकी हमलों के पीछे ISI की बड़ी साजिश है जिसका खुलासा हुआ है. हमले के पीछे एक सुनियोजित गठबंधन और नई योजना है. खबर है कि ISI ने पाकिस्तान में एक टेरर कैबिनेट बनाई है जिसमें भारत विरोधी तमाम आतंकी संगठनों के आतंकी सरगना शामिल हैं. ISI ने इन आतंकियों को काम भी बांट दिया है.