केंद्र की मोदी सरकार ने आज अपना अंतरिम बजट पेश किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट के लिए पीएम मोदी को बधाई दी. नड्डा ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना लाए जाने का कदम क्रांतिकारी है. अगले 5 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लगभग 2 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया है. देखें.
BJP Chief JP Nadda congratulates PM Modi for Interim Budget. Nadda said, This budget is dedicated to social welfare and development of the country.This budget reflects the vision of Ram Rajya. Watch.