scorecardresearch
 
Advertisement

बेड की कमी, इलाज के नाकाफी इंतजाम, देखें 11 राज्यों में गहराए संकट का हाल

बेड की कमी, इलाज के नाकाफी इंतजाम, देखें 11 राज्यों में गहराए संकट का हाल

पूरे देश पर कोरोना का शिकंजा कसता जा रहा है. आज एक लाख 84 हजार से ज्यादा केस आए. हर दिन केस बढ़ रहे हैं. यूपी, दिल्ली जैसे कई राज्यों में लगातार केस बढ़ रहे हैं और उधर सिस्टम इलाज के मामले में दम तोड़ता दिख रहा है. कम से कम 11 राज्यों में संकट गहरा गया है. इस खास पेशकश में देखें हर संकट वाले राज्य का पूरा हाल. वहां के अस्पतालों से लेकर इलाज के नाकाफी होते इंतजामों की पूरी तस्वीर.

India recorded 1,84,372 new Covid-19 cases in the highest single-day spike ever since the pandemic began last year Several hospitals in many states have repoted shortage of ventilators and ICU beds amid sudden spike in coronavirus cases.

Advertisement
Advertisement