scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers protest: सरकार ने दी Delhi आने की इजाजत लेकिन Singhu Border पर ही डटे किसान

Farmers protest: सरकार ने दी Delhi आने की इजाजत लेकिन Singhu Border पर ही डटे किसान

सिंधू बॉर्डर पर डटे किसानों को सरकार ने दिल्ली आने की इजाज़त दी लेकिन किसान सिंधू बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं. उन्होंने बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड आने से इनकार कर दिया है. सुबह से सिंधू सीमा पर भारी हिंसा की तस्वीरें आ रही है. आंसू गैस के गोले से ले केर पानी की बौछार तक की गई - इससे पहले. एक और जत्था हरियाणा के मुरथल से होते हुए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर तक आने में कामयाब रहा. सुबह से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के कदम रोकने का पुलिस ने भी पूरा इंतजाम किया था.

Advertisement
Advertisement