scorecardresearch
 
Advertisement

Samyukt Kisan Morcha की बैठक में बड़ा फैसला, MSP के लिए 5 नामों पर बनी सहमति

Samyukt Kisan Morcha की बैठक में बड़ा फैसला, MSP के लिए 5 नामों पर बनी सहमति

दिल्ली के सिंघु ब़ॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई. एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों का मंथन जारी है. बैठक में आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है. तीनों कृषि कानून वापस हो गए लेकिन बता दें किसान MSP को लेकर अब भी अड़े हैं. इस बैठक में फैसला हुआ कि आंदोलन आगे जारी रहेगा या खत्म होगा. किसान MSP को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. एमएसपी पर बनाई गई कमेटी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में बड़ा फैसला लिया है. 5 नामों को लेकर सहमति बनी है. बता दें कि अब अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी

It was decided in the meeting of farmers whether the farmer protest would continue or end. Further strategy regarding farmer protest and MSP was discussed. A big decision has been taken in the meeting of Sanyukyt Kisan Morcha regarding the committee formed on MSP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement