scorecardresearch
 
Advertisement

Dubai Expo 2020: पूरा होगा भारत का 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का सपना?

Dubai Expo 2020: पूरा होगा भारत का 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का सपना?

दुबई एक्सपो की शानदार शुरुआत हो चुकी है. 2 साल की मायूसी के बाद ये महामेला खुशी की सबसे बड़ी सौगात लेकर आया है. इस एक्सपो ने वैश्विक व्यापार के लिए आगे बढ़ने के नए दरवाजे खोल दिए हैं. इसके जरिए कारोबार का एक ऐसा प्लेटफॉर्म खुल चुका है जहां 192 मुल्क पूरी दुनिया को अपने अपने देश में निवेश के लिए आकर्षित करने उतरेंगे. यहां व्यापारिक संबंधों की एक नई इबारत लिखी जाएगी. पीएम मोदी ने भी इस एक्सपो की शुरुआत के साथ दुनियाभर की कंपनियों को भारत में निवेश का न्यौता दिया है. जाहिर है जब भारत में निवेश के फायदे ये एक्सपो गिनाएगा और यहां निवेशक आएंगे तो फिर भारत का 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का सपना भी पूरा होगा. देखें दुबई एक्सपो से ये खास रिपोर्ट.

Dubai Expo has started. This expo has opened new doors of opportunity for global trade. Through this, 192 countries will come down to attract the whole world for investment. PM Modi has also invited companies from all over the world to invest in India. When investors come here, India's dream of a 5 trillion dollar economies will also be fulfilled. Watch this report from Dubai Expo.

Advertisement
Advertisement