scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत की मौत खुदकुशी या कत्ल? पर‍िवार और एम्स आमने-सामने

सुशांत की मौत खुदकुशी या कत्ल? पर‍िवार और एम्स आमने-सामने

आज एक बार फिर ये बहस गर्मा गई कि सुशांत की मौत सुसाइड है या फिर हत्या. सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई इस केस को खुदकुशी के लिए उकसाने से मर्डर के केस में तब्दील करने का फैसला नहीं कर रही है. इससे हम निऱाश है. विकास सिंह ने दावा किया कि उन्होंने जो फोटो भेजे थे, उनको देखकर एम्स के डॉक्टर ने कहा था कि ये 200 फीसदी गला घोंटकर मारने का मामला है ना कि सुसाइड का. इसपर एम्स के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड सुधीर गुप्ता ने साफ किया कि जांच जारी है. अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. सिर्फ गले पर लिगेचर मार्क यानी चोट के निशान के आधार पर नहीं कहा जा सकता कि ये सुसाइड है या कत्ल.

Advertisement
Advertisement