एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने बीत चुके हैं,लेकिन ये केस अब पूरी तरह अलग राह पर चल दिया है. जिस केस की शुरुआत सुसाइड और मर्डर के पहलू से हुई थी, अब वो ड्रग्स पर जा पहुची है और केस उसी दिशा में आगे बढ़ता दिख रहा है. कई दिनों से एनसीबी की कार्रवाई ही सुर्खियों में चल रही है और सिर्फ ड्रग्स पर भी चर्चा होती दिख रही है. लेकिन इस सब से एक्टर शेखर सुमन खुश नहीं है.
क्या सुशांत की जांच गलत दिशा में बढ़ रही?
शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनकी नजरों में ड्रग्स विवाद पर जांच होनी चाहिए, लेकिन पहले ये पता लगाना चाहिए कि सुशांत सिंह राजपूत को किसने मारा. ट्वीट में शेखर सुमन लिखते हैं- ड्रगीज को मरने दो, उन्हें जेल में डाल दो, देश से निकाल दो, फिल्म से निकाल दो, हमे कोई मतलब नहीं है. हमे सिर्फ ये बताओ कि सुशांत को किसने मारा और क्यों. कहां गए पिठानी, नीरज, सैमुअल, कुक, ताले वाला, एंबुलेंस वाला. अब शेखर सुमन के ट्वीट से साफ है कि वे इस समय सुशांत केस की जांच से संतुष्ट नहीं है. उनकी नजरों में ये केस इस समय अलग ही दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसकी वजह से सुशांत को शायद न्याय ना मिल पाए.
Druggies ko marne do..salakhon ke peeche dalo,desh se nikalo,film se nikalo humey koi matlab nahin.Humey sirf ye batao Sushant ko kisne maara aur kyon????Kahan gaye pithani,neeraj,samuel,khatri,cook,locksmith,ambulance waala,naqab waali ladki n d whole gang??
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) September 24, 2020
क्यों नाराज हैं शेखर सुमन?
मालूम हो कि जब से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है, शेखर सुमन ने इसे एक मर्डर माना है. उन्होंने ना सिर्फ अपने दावों को कई मौकों पर दोहराया है बल्कि केस को लेकर हो रही जांच पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका ये नया ट्वीट भी दिखाता है कि वे इस केस को काफी नजदीक से फॉलो कर रहे हैं और हर डेवलपमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. वैसे कुछ समय पहले ही शेखर सुमन ने सुशांत की मौत को दिशा सालियान से जोड़ा था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि सुशांत केस को सही दिशा की जरूरत है. उनके उस दावे को मुंबई पुलिस लगातार गलत मान रही है. लेकिन शेखर ना सिर्फ अपने दावों पर मजबूती से खड़े हैं बल्कि एजेंसियों से भी इस पर जांच करने की अपील कर रहे हैं.