scorecardresearch
 
Advertisement

भारत पर विस्फोटक बयान देने वाले Veer Das के समर्थन में कांग्रेस नेता, देखें क्या कहा 

भारत पर विस्फोटक बयान देने वाले Veer Das के समर्थन में कांग्रेस नेता, देखें क्या कहा 

कॉमेडियन वीर दास अपने भारत विरोधी बयान को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं. वीर दास ने वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में अपनी परफॉर्मेंस का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया और भारत में हंगामा हो गया. वीरदास ने अपने इस वीडियो को आई कम फ्रॉम टू इंडिया यानी मैं दो भारत से आता हूं टाइटल दिया और कहा कि भारतीय पुरुष दिन में महिलाओं को पूजते हैं और रात में उनका बलात्कार करते हैं. ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वीर दास का विरोध होना शुरू हो गया. इस विरोध के बीच वीर दास को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और शशि थरूर का समर्थन मिला है. वीर दास के बचाव में दोनों कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा, जानने के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Standup Comedian Vir Das has courted controversy over a monologue he delivered as part of his performance in the US, with many on social media calling him out for "insulting India". While some criticised Vir Das for the generalisation of such incidents in India, some of Congress leaders lauded him. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement