scorecardresearch
 
Advertisement

भरभराए घर, बहीं कारें.. देखें पहाड़ से मैदान तक मौसमी आफत का मंजर

भरभराए घर, बहीं कारें.. देखें पहाड़ से मैदान तक मौसमी आफत का मंजर

पहाड़ से मैदान तक हाहाकार मचा है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक और हिमाचल से जम्मू-कश्मीर तक भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं. वहीं पहाड़ भी दरक रहे हैं. इसके बावजूद देहरादून के पास लोग जान जोखिम में डाल कर नदी पार करते नजर आए. दूसरी तरफ धर्मशाला में फ्लैश फ्लड ने तबाही मचा रखी है. नालों में उफान के साथ ही दरकते पहाड़ रास्ता रोक रहे हैं. उत्तराखंड में कुदरत जहां रौद्र रूप दिखा रही है. वहीं, लोग जान जोखिम में डालकर उफनता नाला पार करते नजर आए. देहरादून के पास की ये तस्वीर दिल दहलाने वाली है. पहाड़ों पर आसमानी आफत आई हुई है. बादल ऐसे बरस रहे मानो सब कुछ बहा ले जाएं. हिमाचल में कांगड़ा में बादल फटे के बाद जो तस्वीरें आई, वो धड़कने रोकने वाली है. कहीं कारें बह रही थी तो कहीं सैलाब गरजता हुआ घरों को बहा ले जा रहा था. देखें

Startling visuals continue to emerge from India's hill states amid flash floods and landslides caused by heavy rainfall. Himachal Pradesh, Uttarakhand, and Jammu and Kashmir are battling nature's fury. A video from Dehradun showed some people trying to cross a swollen Amlawa river using a damaged bridge. Meanwhile, in Kangra, rescue operations are underway after a massive landslide. In Dharamshala, some houses were swept away after a river changed its course, as per officials. Watch the full video for more.

Advertisement
Advertisement