scorecardresearch
 
Advertisement

न्यूज रूम: कर्नाटक बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या में नया खुलासा, जानें पूरा मामला

न्यूज रूम: कर्नाटक बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या में नया खुलासा, जानें पूरा मामला

कर्नाटक में बीजेपी से जुड़े नेता की हत्या पर बवाल और तेज होता जा रहा है. BJP युवा मोर्चा के प्रवीण नेट्टारू की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थी. रात वो अपने काम से लौट रहे थे तो उन्हें बाइक सवारों ने धारदार हथियारों से मार डाला. प्रवीण नेट्टारू की हत्या को लेकर खुलासा ये हुआ है कि उन्होंने उदयपुर के कन्हैया लाल के समर्थन में 29 जून को फेसबुक पर पोस्ट डाला था. उधर, प्रवीण की हत्या के विरोध में बीजेपी ने कई इलाकों में प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया. शक है कि साजिश के पीछे पीएफाई का हाथ हो सकता है. ये भी आरोप लग रहे हैं कि ये पिछले दिनों हुई एक हत्या का ये बदला हो सकता है. देखें न्यूज रूम.

A BJP Yuva Morcha worker, Praveen Nettaru, was hacked to death with lethal weapons by unidentified people on a bike in Karnataka's Dakshina Kannada district. Watch this bulletin to know more.

Advertisement
Advertisement