scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव बाद हिंसा की जांच करने पश्च‍िम बंगाल पहुंची BJP ने की टीम, ममता सरकार को जमकर ल‍िया आड़े हाथ

चुनाव बाद हिंसा की जांच करने पश्च‍िम बंगाल पहुंची BJP ने की टीम, ममता सरकार को जमकर ल‍िया आड़े हाथ

बीजेपी की फैक्ट फाइडिंग टीम पश्चिम बंगाल दौरे पर है. सांसद और सीनियर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद, त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लव देव समेत बीजेपी के कई सीनियर नेताओं की एक फैक्ट फाइडिंग टीम चुनाव बाद हिंसा की जांच के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. आज बीजेपी की टीम ने अमताला, आधारमणि ग्राम पंचायत और अलटाबेरिया का दौरा किया.

Advertisement
Advertisement